सीकर (Sikar) के तारापुरा गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीजेपी नेता (BJP Leader) ने जमीन विवाद के चलते अपने ही सगे छोटे भाई की हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन किया और बचने के लिए एक झूठी कहानी रची। उसने पुलिस को बताया कि दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उसके भाई का गला घोंट दिया। लेकिन दादिया थाना पुलिस (Dadiya Police) की पूछताछ में आरोपी का झूठ पकड़ा गया और सच सामने आ गया।