Sikar News: डाबला में खदान के पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत

  • 3:20
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2024

Sikar News: सुरेरा (Surera) ग्राम पंचायत आज दो बच्चों की सड़क (Road) किनारे बने खदान में डूबने से मौत हो गई. अजय और नवीन दोनों दोस्त हैं दोनों बच्चे गांव के बाहर बकरियां चराने गए थे. खदान में पानी भरा हुआ था प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि नवीन और उसका दोस्त दोनों उस पानी नहाने के लिए उतरे थे लेकिन उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था, और वह देखते ही देखते खदान के पानी (River Water) में डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई.

संबंधित वीडियो