Chittorgarh Drug Bust: अगर आप समझते हैं कि हाईटेक ड्रग फैक्ट्रियां और ड्रोन से निगरानी सिर्फ नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ में होती हैं, तो आपको चित्तौड़गढ़ पुलिस के 'ऑपरेशन विष हरण' की यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. कहानी शुरू होती है एक छोटी सी गिरफ्तारी से और खत्म होती है एक ऐसे साम्राज्य पर, जो राजस्थान की शांत वादियों में 'मौत का सामान' तैयार कर रहा था. #breakingnews #rajasthannews #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #drugfactory #drugs #crime