Sikar News: सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखंड के पचार गांव में एक गरीब विधवा बहन की मदद के लिए भाइयों ने ऐसा मायरा भरा, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. बहन संतोष देवी स्वामी के बेटे सुभाष स्वामी की शादी में मारवाड़ के कुटियासनी (नागौर) से आए भाइयों घनश्याम, रामकिशोर और गोवर्धन स्वामी ने कुल 27 लाख रुपए का मायरा भरकर रिश्तों की सच्ची मिसाल पेश की. भाइयों ने अपनी बहन के भरे मायरे में 11 लाख रुपए नगद, 11 तोला सोना, 42 तोला चांदी और कपड़े भेंट किए. #sikar #mamapaiddowry #weddinggifted #sikar #viralvideo