Sikar News: बदमाशों ने फायरिंग कर, की 50 लाख फिरौती की मांग

  • 3:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2024

Rajasthan News: सीकर (Sikar) जिले के खंडेला थाना क्षेत्र के कांवट कस्बे में रविवार (6 सितंबर) रात बदमाशों ने होटल में फायरिंग की. होटल के काउंटर पर पर्ची छोड़कर 50 लाख की फिरौती मांगी. रविवार (6 सितंबर) रात करीब 8:30 बजे जीप में सवार होकर आए. बदमाशों ने कांवट कस्बे की श्याम होटल में होटल मालिक से नमकीन मांगी. नमकीन देने के बाद जब होटल मालिक ने नमकीन के पैसे मांगे तो बदमाशों ने दो राउंड फायर कर दिए. हालांकि, बदमाशों ने एक हवाई फायर किया और दूसरी गोली होटल की दीवार पर जा लगी. बदमाशों ने होटल के काउंटर पर फिरौती की पर्ची भी छोड़ी है, जिसमें बदमाशों ने एमजी ग्रुप 6565 औरआजाद ग्रुप का हवाला देते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है.  

संबंधित वीडियो