Sikar News: रात में चूहों ने शव को कुतरा, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

  • 3:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2024

Sikar News: राजस्थान ( Rajasthan ) में एक सीएचसी ( CHC) अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां आत्महत्या के बाद बुधवार रात को लाए गए युवक के शव को चूहों ने कुतरकर क्षत-विक्षत कर दिया। मोर्चरी व डीप फ्रीज नहीं होने से यहां शव को सीढिय़ों के नीचे बने एक छोटे से कमरे में रखा गया था। जहां शव का ऊपरी हिस्सा खुल्ला होने पर चूहे रातभर उसे कुतरते रहे। सुबह परिजन शव के नाक व ठुड्डी के पास घाव देख आक्रोशित हो गए। पर अस्पतालकर्मियों ने समझाइश के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपकर उन्हें वापस लौटा दिया.

संबंधित वीडियो