सीकर (Sikar) जिले के दादिया थाना इलाके के गुंगारा गांव में एक शादी समारोह में हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आर्म्स एक्ट के तहत युवती समेत कुछ युवकों पर मामला दर्ज किया है. वीडियो में एक युवती घोड़ी पर बंदूक लिए बैठी है और एक युवक हवाई फायरिंग कर रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.