Mock Drill: कश्मीर से गुजरात तक सीमावर्ती क्षेत्रों में एक बार फिर मॉक ड्रिल करने का फैसला किया गया है. भारतीय सेना का पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाक बॉर्डर वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है. लेकिन इस बीच एक बार फिर पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों गुरुवार को मॉक ड्रिल करने का फैसला किया गया है. ऐसे में यह मॉक ड्रिल राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लिए अहम है, क्योंकि यहां श्रीगंगानगर से लेकर जैसलमेर और बाड़मेर पाकिस्तान से सीधे जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि यह मॉक ड्रिल गुरुवार (29 मई) को शाम में किया जाएगा.