Sikar News: 81 करोड़ खर्च के बाद भी लोग परेशान | Rajasthan Top News | Latest News | Viral Video

  • 7:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2025

 Sikar News: सीकर में दस साल के संघर्ष के बाद जब नवलग रोड पुलिया बननी शुरू हुई तो एक नई समस्या सामने आ गई । यहाँ पर सर्विस लेन नहीं बनने के कारण लोग परेशान है । वाहन चालक आदिन हादसे का शिकार हुआ । होते है आम लोग और स्कूली बच्चे धुल के बीच से गुजरने को मजबूर है । वही जिम्मेदार विभाग एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं आखिर लोगों की ये समस्या कैसे हल हो और आम लोग क्यों सर्विस लेने की मांग कर रहे हैं । सीकर से हमारे संवाददाता जगदेव सिंह की एक रिपोर्ट आपको दिखाते हैं ।

संबंधित वीडियो