Sikar का Nani Dam फिर टूटा, हाईवे पर कई किलोमीटेर तक बह रहा गंदा पानी; बड़ा हादसा होने की आशंका

  • 8:56
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2025

Rajasthan News: राजस्थान में सीकर शहर के पास नानी गांव में बने गंदे पानी के डैम मिट्टी की दीवार टूट गई. जिसके बाद जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे के दोनों तरफ पानी भर गया. हर समस्या इस जगह पर वर्षों से बनी हुई है. जिसकी वजह से नानी और बढ़ाढर गांव, सहित करीब आधा दर्जन आसपास के गांव और ढाणी के लोग परेशान है. गंदा पानी लोगों के खेतों और घरों में घुसने के साथ ही हाईवे पर लगातार बहता रहता है. जिसके कारण इस हाईवे कई एक्सीडेंट हो चुके हैं और आगे भी हादसे होने की संभावना बनी हुई है. #SeekerCity #NaniVillage #RajasthanNews #DirtyWaterDam #JaipurBikanerHighway #RajasthanVillages #HighwayFlooding #WaterCrisis #RajasthanInfrastructure #DamFailure #BikanerHighway #VillageProblems #HighwayAccidents #RajasthanDevelopment #LocalIssues

संबंधित वीडियो