SIR Controversy: राजस्थान में SIR प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. BLO पर बढ़ते काम के दबाव को देखते हुए सरकार अतिरिक्त BLO और सूचना सहायकों की नियुक्ति कर रही है. साथ ही, स्कूलों पर अतिरिक्त कार्यभार न डालने के निर्देश भी जारी हुए हैं. SIR का काम अब 4 दिसंबर तक चलेगा, जिससे पूरे सिस्टम में राहत और गति आने की उम्मीद है. #RajasthanEducation #SIRProcess #BLONews #RajasthanTeachers #EducationDepartment #MadanDilawar #SchoolNews #BLOUpdate #RajasthanGovt #ShikshaVibhag #TeachersRelief