Rajasthan Weather: राजस्थान ( Rajasthan ) में एक बार फिर से मानसून ने जोर पकड़ लिया है. मानसून के मेहरबान होने से जयपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा के लोहारिया में सबसे अधिक 169 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी 3 दिन मानसून सक्रिय रहने और ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है.