Kota में बेमौसम की बारिश से Soybean, Rice, Maize की फसल हुई खराब, Kisan झेल रहे नुकसान की मार

  • 11:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

Kota Farmers News: कोटा में बेमौसम की बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान के बाद किसानों को मंडी(Market) से भी निराशा हाथ लग रही है. सोयाबीन(Soybean), धान(Rice), मक्का(Maize) सहित अन्य फसलों को लेकर मंडी पहुँच रहे किसानों(Farmers) को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है. इस साल जो भाव मंडी में है वो बीते सालों से कम है और सरकार ने भी MSP पर फसलों की खरीद शुरू नहीं की. जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं.

संबंधित वीडियो