Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के व्यवहार के चलते स्पीकर वासुदेव देवनानी मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान बोलते हुए कई बार भावुक नजर आए. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की लंबी और मर्यादापूर्ण परंपरा रही है. यहां कई बार गतिरोध हुआ है, विपक्ष ने धरने भी दिए हैं, लेकिन सदन के स्थगित होने के बाद डोटासरा ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह असहनीय है. इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा की सदस्यता रद्द की जाए. वहीं, गंगानगर से विधायक जगदीप बियानी ने कहा कि आज सदन में संविधान रोया है. ऐसे व्यक्ति को विधायक पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. #RajasthanNews #RajasthanPolitics #Speakervasudevdevnani #RajasthanSpeakerVasudevDevnani #Rajasthanvidhansabha #govindsinghdotasra #VasudevDevnani