श्रीगंगानगर (Sriganganagar) जिले में राजस्थान और पंजाब की सीमा (Rajasthan-Punjab Border) पर बसा है अलीपुरा गांव. अलीपुरा में एक ऐसी इमारत है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस बिल्डिंग को ब्रिटिश रियासत में अंग्रेजों ने बनाया था. जो पहले पुलिस स्टेशन हुआ करती थी. 1921 में बने इस पुलिस थाने को आजादी के बाद स्कूल में बदल दिया गया लेकिन धीरे धीरे बिल्डिंग जर्जर होने लगी और स्कूल को पास ही की दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करना पड़ा. अब ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बिल्डिंग का ठीक तरीके से सरकार संरक्षण करे तो ये एक ऐतिहासिक धरोहर बन सकती है. देखिए NDTV की ये स्पेशल रिपोर्ट.