Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कक्षा बारह का पर्चा देने आई एक छात्रा को पेट दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बीच पर्चे में ही उसे परेशानी होने लगी थी। जांच में सामने आया कि वह तीन महीने की गर्भवती है। उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ जबरन रेप किया था और किसी को बताने पर परिवार की हत्या की धमकी दी थी। अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच महिला थाना पुलिस कर रही है। #MINORGIRLFOUNDPREGNANT #NEIGHBOURRAPEDMINOR #MINORRAPEDINBARMER #MINORGIRLFOUNDPREGNANT #Barmer #latestnews