Banswara में आवारा कुत्तों का आतंक, 13 घंटे में 10 लोगों पर किया हमला

  • 2:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

Street Dog: बांसवाड़ा (Banswara) जिले के आनंदपुरी के कस्बेवासी दो दिन कुत्ते के आतंक में रहे. सोमवार शाम एक व्यक्ति को काटने के बाद मंगलवार को दशहत रही. यहां कुत्ते ने करीब 13 घंटे में एक के बाद एक दस जनों पर हमला कर घायल कर दिया. एक कुत्ते ने चार आदमी को नोच लिया है.

संबंधित वीडियो

10am_road_raj
11:25
दिसंबर 08, 2025 12:09 pm IST
8am_godara_raj
4:54
दिसंबर 08, 2025 10:44 am IST