अजमेर में एक कॉलेज की डांडिया नाइट के दौरान पूछे गए एक 'विवादित सवाल' ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। डांडिया नाइट के एंकर ने छात्राओं से सवाल पूछा, "क्या आपके सैया हैं?" इस सवाल को लेकर एबीवीपी (ABVP) संगठन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, कॉलेज के बाहर इकट्ठा होकर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।