कोटा से एक और दुखद खबर सामने आई है, जहाँ विज्ञान नगर इलाके में एक छात्र ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी लक्की चौधरी (20) के रूप में हुई है, जो पिछले दो सालों से कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। विज्ञान नगर पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।