NDTV के खास कार्यक्रम 'एजेंडा क्या' में पशुपालन और डेयरी मंत्री और सुमेरपुर विधायक (Sumerpur MLA) जोराराम कुमावत (Zoraram Kumawat) ने विधानसभा क्षेत्र में 100 दिन के विकास कार्यो को लेकर NDTV से बात की. इस बातचीत के दौरान जोराराम कुमावत ने अपने विकास के विजन को लेकर बातचीत की है. सुनिए आप भी क्या है विकास का एजेंडा.