Diggi kalyan padyatra: राजस्थान में सावन पूरे जोर शोर से बरस रहा है. इसी रिमझिम बारिश के बीच डिग्गी कल्याण जी का सावन मेला शुरू होने से पहले इसकी भव्य पदयात्रा निकाली जाती है. जिसके लिए आज (गुरुवार) गुलाबी नगरी जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी की भव्य पदयात्रा शुरू की गई. जिसकी ध्वजा का विधिवत पूजन प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया और हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया. इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा और कई संत-महंत भी मौजूद रहे. #diggikalyanJimela #tonk #rajasthan #diyakumari #rajasthan