इन 5 मांगों की सहमति के बाद शांत हुआ अजमेर में वकीलों का गुस्सा

  • 3:40
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2025

Ajmer Advocate murder: पुष्कर (Pushkar) के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया (Purushottam Jakhetia) की उपचार के दौरान मौत के मामले में चल रहा गतिरोध रविवार को समाप्त हो गया है. यह गतिरोध जानलेवा हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें अधिवक्ता जाखेटिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी मौत के बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी, लेकिन रविवार को इस गतिरोध का अंत हो गया. #AjmerAdvocateMurder #PurushottamJakhetia #Pushkar #RajasthanNews #LawyerMurder #JusticeForPurushottam #AjmerCourtProtest #AdvocateProtest #RajasthanGovernment #LawAndOrder

संबंधित वीडियो