टूटी तालाब की पाल, 10-10 फीट तक पानी, लोगों का छलका दर्द

  • 11:52
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2025

Ajmer Flood: पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश ने अजमेर जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. गुरुवार देर रात, जिले के बोराज गांव में स्थित एक तालाब की पाल टूटने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. अचानक पानी का तेज बहाव रिहायशी कॉलोनियों और निचले इलाकों में घुस गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. #AjmerFlood #BorajVillage #DamBreach #RajasthanRains #FloodAlert #AjmerNews #MonsoonCrisis #Waterlogging #Emergency #PublicSafety

संबंधित वीडियो