करीब 6 दशक तक कपड़ा नगरी भीलवाड़ा (Bhilwara) की प्यास बुझाने वाली जीवन रेखा कही जाने वाली मेजा बांध (Meja Dam) आज मरम्मत की मदद मांग रहा है. सिंचाई विभाग (Irrigation Department) ने किसानों (farmers) के लिए साल-1956 में बांध बनवाया था. कोठारी नदी पर बना मेजा बांध 2 दशक से सरकारी उपेक्षा की मार झेल रहा है. कभी टेक्सटाइल सिटी का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट रहा मेजा बांध आज विरान पड़ा है। बांध पर आने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के कई साधन थे. जिसमें बच्चों के लिए कोयले के इंजन वाली रेल सुखाडिया सर्कल उदयपुर (Udaipur) की तर्ज पर बना आज जीर्णसीन हालात में है. मेजर डैम का गार्डन भी उजले चमन सा दिख रहा है. करीब 40 साल पहले भीलवाड़ा का पहला स्विमिंग पूल भी मेजाडैम पर बनाया गया था. स्विमिंग पूल अब खंडहर में तब्दील हो गया है.