जयपुर में से सिर्फ सात किलोमीटर दूर एक स्कूल खस्ता हाल है... यहाँ पर बच्चों की पढ़ाई गाय के तबेले में हो रही है... हाई झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद परिजन भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं... महीनों बाद अब तक बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित है... झालावाड़ हादसे से कोई सबक नहीं लिया गया... देखिए स्पेशल रिपोर्ट.