काले हिरणों की सबसे बड़ी आबादी के तौर पर एशिया में पहचान रखने वाले तालछापर कृष्ण मृग अभयारण्य (Tal Chappar Blackbuck Sanctuary) में हिरणों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. वहीं गर्मियां शुरू होने के साथ ही यहां पर वन्यजीवों को भी परेशानी हो रही है. राजस्थान के चूरू जिले में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी से जानवरों को बचाने के लिए वन विभाग की ओर से भी विशेष व्यवस्था की जा रही है.