Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium Jaipur) में होने वाली लीजेंड टी-10 लीग (LegenZ T10 League) को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले खेल परिषद ने आयोजकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में आयोजकों पर मैच फिक्सिंग (Match Fixing) से लेकर पूर्व में हुई पुलिस कार्रवाई और भुगतान से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर सवाल पूछे हैं. इसके साथ ही राजस्थान राज्य खेल परिषद (RSSC) ने पूर्व में दी गई अनुमति को रद्द करने का फैसला किया है. #SMSStadiumControversy #LegendT10League #MatchFixingAllegations #SportsCouncilNotice #RajasthanSportsNews #CricketControversy #SportsGovernance #RSSL