वंदे मातरम की सियासत, विरासत की लड़ाई, 150वीं वर्षगांठ पर बना विश्व रिकॉर्ड

  • 6:00
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2025

Rajasthan News: Vande Mataram World Record: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर बीजेपी सरकार द्वारा देशभर में आयोजन किया गया और इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया गया. वहीं राजस्थान में शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में स्कूलों और कार्यालय में सामूहिक रूप से अनिवार्यता के तहत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरण का गायन कराया गया, जिसमें विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. हालांकि राजस्थान में राष्ट्र गीत के आयोजन को लेकर सियासी घमासान भी छिड़ा है. जहां एक ओर अशोक गहलोत ने कांग्रेस की विरासत को खत्म करने का आरोप लगाया. तो वहीं बीजेपी नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम गीत का विरोध किया था तो कांग्रेस की विरासत कैसे #VandeMataram #WorldRecord #RajasthanNews #BJPGovernment #EducationDepartment #NationalSong #PatrioticEvent #PoliticalControversy #AshokGehlot #GhanshyamTiwari #CongressVsBJP #SaffronPolitics #IndianHeritage #BharatMataKiJai #CulturalCelebration

संबंधित वीडियो