Indresh Upadhyay Marriage: पिंक सिटी के ताज आमेर होटल में आज वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित हो रहा है. होटल के जयगढ़ लॉन में तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बना पारंपरिक मंडप इस आयोजन का केंद्र है, जहां सुबह से 101 वैदिक पंडित मंत्रोच्चार कर रहे हैं. समारोह में परंपरा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया है. अतिथियों के प्रवेश, बैठने की व्यवस्था और मंगला-आरती से लेकर अग्नि स्थापना तक हर रस्म निर्धारित समय पर सम्पन्न कराई जा रही है. #IndreshUpadhyay #IndreshJiMaharaj #RoyalWedding #Jaipur #TajAmer #VivahSamaroh #Vrindavan #SanatanDharma #VedicWedding #IndreshUpadhyayMarriage #PinkCity #RajasthanNews #SpiritualGuru #TirupatiBalajiTheme