अलवर जिले में लगातार गिरते प्याज के भाव से किसान बेहद परेशान हैं. प्याज की कम कीमतों के कारण किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में बंबोरा गांव के किसानों ने करीब 1.50 बीघा में खड़ी प्याज की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दिया और गेहूं की बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है. #AlwarFarmers #OnionPrices #FarmersDistress #CropDestruction #RajasthanFarmers #AgriculturalCrisis #OnionCrisis #KisanAndolan #TopNews #FarmingNews