Tokyo 2025 Deaflympics: टोक्यो में चल रहे 25वें समर डेफलंपिक्स, 2025 में भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर के रहने वाले 18 साल के निशानेबाज कुशाग्र सिंह राजावत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता है. कुशाग्र ने ग्लोबल मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया.