Tonk News: Sachin Pilot के गढ़ में Schools का जर्जर हाल | Video Viral | Rajasthan Top News

  • 7:07
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2025

Tonk News: छत से कंकर गिरते है सर प्लास्टर भी गिरता है. यह पीड़ा है सचिन पायलट के गढ़ टोंक के लतिफगंज प्राथमिक स्कूल की छात्राओं की जहां बल्ली और बांस के सहारे टूटी पट्टियों को रोकने का जुगाड़ किया हुआ है..दीवारों में पड़ी हुई दरारे ओर गिरता प्लास्टर ओर स्कूल में भरा पानी स्कूल में पड़ने वाले बच्चो के अभिभावकों की चिंता बढ़ाता है ग्रामीण कहते है कि वह विधायक सचिन पायलट से लेकर अधिकारियों और स्कूल स्टाफ को लिखकर दे चुके है लेकिन लगता है किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है प्रशासन अब तो झालावाड़ हादसे के बाद हमे डर लग रहा है ... #tonk #sachinpilot #rajasthan #latestnews

संबंधित वीडियो