सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मुख्यमंत्री (मुख्यमंत्री) को चिट्ठी लिखकर छह ग्राम पंचायतों को टोंक नगर परिषद में जोड़ने के फैसले का विरोध किया है. उनका कहना है कि ये गांव राजस्व गांव हैं, इसलिए इन्हें नगर परिषद में नहीं जोड़ा जाना चाहिए, बल्कि पंचायत समिति के तहत रखा जाए. यह मामला अब हाई कोर्ट भी पहुंच चुका है. सरकार नगर परिषद का विस्तार चाहती है, लेकिन पायलट और अन्य कांग्रेस नेता इसे राजनीति से प्रेरित मानते हैं, क्योंकि इससे बीजेपी (BJP) को फायदा हो सकता है.