Treasure In Tonk : टोंक के निवाई ब्लॉक के देवरी गांव में शनिवार शाम खुदाई के दौरान घड़ानुमा पुराना बर्तन निकला. लोगों ने कहा कि खजाना है. सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. अब पुरातत्व विभाग की टीम इसकी जांच करेगी. इसके बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा. चारागाह जमीन पर कुछ चप्पल और गुलाब के फूल पत्तियों के साथ ही बड़ी गाड़ी के टायरों के निशान ग्रामीणों को दिखे, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. #TonkNews #RajasthanKhazana #DeoriVillage #TreasureFound #RajasthanNews #BreakingNewsHindi #ViralVideo #TonkDistrict #KhazanaInIndia #MysterySolved #JCBExcavation