Rajasthan News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू होते ही जयपुर के आभूषण बाजार की घुमावदार गलियों में चिंता बढ़ गई है. यहां का प्रसिद्ध जोहरी बाजार, जहां पारंपरिक ज्वेलर्स सदियों से खूबसूरत आभूषण बनाते आए हैं. कुंदन पोल्की के हार जिनमें मीणाकारी का काम होता है. जौहरी बाज़ार से सटा हुआ है, गोपाल जी का रास्ता, जहां व्यापारी मोती, गहनों, रंगीन रत्नों और कीमती पत्थरों का व्यापार करते हैं. ये सारे सामान अपने गद्दियों से बेचते हैं, जो इनकी दुकानें का पारंपरिक नाम है.