उदयपुर (Udaipur) में सड़क दुर्घटना में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई है. गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे (Gogunda-Pindwara Highway ) पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर और टेंपो की बीच टक्कर हो गई है. घटनास्थल पर खून के छींटे और शव नजर आ रहे हैं. हादसे की सूचना मिलने पर एंबुलेस को रवाना किया गया. जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर का ब्रेक फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक भी मौके से फरार हो गया है. जब यह घटना हुई तो हाईवे से गुजर रहे लोगों ने बेकरिया थाना पुलिस को सूचना दी.