Khatu Shyam: नए साल पर खाटूश्याम भक्तों के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बेहतरीन व्यवस्थाएं की है. सुंदर लाइटिंग से मंदिर परिसर जगमगा उठा. पूरी रात श्रद्धालुओं का सैलाब चलता रहा. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तैनात है. बाबा श्याम के मंदिर परिसर को भव्य फूलों और खूबसूरत रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. दरबार की रौनक देखते बन रही है. #khatushyam #khatushyamji #khatushyambaba #ringas #sikar #khatushyamsarkar #rajasthannews