Udaipur Accident: उदयपुर में शनिवार (17 जनवरी) को कार एक्सीडेंट में 4 दोस्तों की मौत के पहले का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें कार की स्पीड 100,120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब दिखाई दे रही. उसी दौरान यह भयंकर हादसा होता है. इसी वीडियो में यह आवाज आती है कि कोई हमें बचा लो, कार के अंदर फंसा हुआ हूं. क्या कोई सुन रहा है? भाई अंदर फंसा हूं, कोई बचा लो भाई, कोई मुझे बचा लो, मुझे सांस नहीं आ रही है. भाई कोई मुझे बाहर निकालो. #UdaipurAccident #RajasthanNews #BreakingNews #RoadAccident #UdaipurNews #Tragedy #HorribleAccident #UdaipurCity #RajasthanPolice #LatestNews #TopNews