Udaipur Bulldozer Action: राजस्थान के उदयपुर में उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा करोड़ों रुपए की जमीन पर हुई अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद शहर में बवाल मचा हुआ है. राजनीतिक आरोप लग रहे हैं तो वहीं जिनके आशियाने टूटे हैं वह परिवार दर दर भटक रहे हैं. गुरुवार दोपहर से देर शाम तक यूडीए ने कार्रवाई कर 50 से ज्यादा निर्माणाधीन मकान, बाउंड्री वाल और कोटड़ियां को तोड़ दिया. लोगों ने मजदूरी, घर-घर काम कर जो राशि जमा की थी वह घर बनाने में लगा दी और अब वहां जमीन बची है. इधर आज कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी कार्रवाई स्थल पहुंचे और लोगों से बात की. साथ ही भाजपा पर आरोप लगाने के साथ यूडीए की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. मामले यूडीए कमिश्नर राहुल जैसे से कई बार संपर्क किए लेकिन उनका जवाब नहीं आया.