उदयपुर में एक छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले ने तूल पकड़ लिया है। स्कूल के बाहर कॉलेज के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे एक दिन पहले महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया था। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी जिम ट्रेनर की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि उस पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाल आयोग सदस्य ध्रुव कुमार कविया ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं और बताया कि जिम ट्रेनर ने छुट्टी वाले दिन छात्रा को ट्रेनिंग के लिए बुलाया था और स्कूल में स्टाफ होने के बावजूद अकेली पाकर घिनौनी हरकत की। पुलिस पर जल्द गिरफ्तारी और पॉक्सो एक्ट की सही धाराएं लगाने का दबाव बढ़ रहा है।