Udaipur Files: NDTV राजस्थान के 'इमर्जिंग बिजनेस कार्यक्रम-2025' में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल पहुंचे. उन्होंने बताया कि रोजगार और किसान सम्मान निधि बढ़ाकर प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर किया है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस होटलों तक ही घूमती फिरती रही. हमने कांग्रेस द्वारा लागू की गई किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा, "गहलोत सरकार ने हमारा प्रदेश का पानी दे दिया, हमें क्या मिला. जबकि भजनलाल सरकार बड़ी बड़ी रिफाइनरी लगाकर रोजगार के अवसर ला रही है. जल्द ही जोजरी नदी में निर्मल जल भी दिखेगा. इसके लिए प्रदेश स्तर पर काम हो रहा है."