उदयपुर में भारी बारिश के बाद आयड़ नदी उफान पर है। मछली पकड़ने गए तीन युवकों में से एक नदी के तेज बहाव में फंस गया। करीब 4 घंटे से युवक एक चट्टान पर फंसा हुआ है और उसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर सिविल डिफेंस, NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं। देखें NDTV राजस्थान पर एक्सक्लूसिव तस्वीरें और अपडेट।