Udaipur Flood: उदयपुर में बाढ़ से हालात बेकाबू | Rajasthan Top News | Viral Video | Heavy Rain

  • 4:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2025

Udaipur Flood: उदयपुर में अल सुबह से शुरू हुई मूसलाधार और फिर माध्यम दर्जे की बारिश से नदी नाके उफान पर आ गए. कही पुलिया टूटी तो कही घरों में पानी घुसा. बड़ी बात तो यह कि इस बारिश से कई वर्षों बाद शहरी एरिया में भारी भराव को स्थिति देखने को मिली. ऐसे में कई लोग घरों, नदी ने फंसे भी जिनका रेस्क्यू कर निकाला गया. उदयपुर की सिविल डिफेंस टीम ने आज सुबह 11 बजे से लगाकर रात 8 बजे तक जिले के ओगणा, शहर के अलीपुरा, आयड और शहर के पास भोइयों की पंचोली भराव क्षेत्र में फंसे 57 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. अभी भी टीमें अलर्ट पर हैं, क्योंकि कैचमेंट एरिया यानी पहाड़ों पर हुई बारिश से लगातार शहर में पानी की आवक बनी हुई है. #RajasthanFloods #AjmerFloods #BhilwaraFloods #UdaipurFloods #MonsoonRain #FloodRelief #NDTVGroundReport #DisasterManagement #RajasthanRain #FloodCrisis

संबंधित वीडियो