उदयपुर (Udaipur) में लेपर्ड (leopard) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार सुबह लेपर्ड ने एक महिला का शिकार कर लिया. गोगुन्दा इलाके में ही 13 दिन में लेपर्ड ने सातवां शिकार किया. जिससे अब ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई. उसे पकड़ने के लिए आर्मी की टीम (Army Team) भी उदयपुर पहुंच गई है. राठौड़ों का गुड़ा गांव छावनी में तब्दील हो गया है. यहां ड्रोन कैमरे से लेपर्ड पर नजर रखी जा रही है. तो वहीं वन विभाग के 7 रेंजर और 80 जवान तैनात हैं. आदमखोर को पकड़ने के लिये 3 पिंजरे लगाए गए.अब वन विभाग ने हैदराबाद (Hyderabad) के जाने-माने शूटर नवाब फातब अली खान (Shooter Nawab Fatab Ali Khan) को दिया आदमखोर पैंथर को मारने का जिम्मा.