Rajasthan News: वर्तमान समय में आम लोगों का दिमाग इतना आतंकी हो गया है कि किसी भी बात पर मरने-मारने को तैयार हो जाते हैं. अक्सर सुनने को मिलता है कि किराएदार मकान मालिक को चूना लगाकर फरार हो जाता है, या मकान मालिक को लूट कर चला जाता है. लेकिन उदयपुर में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें मकान मालिक ने ही अपने किराएदार की हत्या कर दी. इतना ही नहीं मकान मालिक ने किराएदार की पत्नी पर भी हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. क्योंकि पत्नी अपने पति के बीच बचाव में आई थी.