Udaipur News: Aravalli Range को बचाने के लिए सड़क पर उतरे वकील, जमकर किया Protest | Rajasthan News

  • 5:03
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2025

Save aravali Campaign: 'अरावली बचाओ' मुहिम को राजस्थान से लेकर देशभर में समर्थन मिल रहा है. आज उदयपुर में वकीलों ने प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव कर वकीलों ने विरोध जाहिर किया. वकीलों की भीड़ के चलते पुलिस का भारी जाब्ता तैनात करना पड़ा. एहतियातन कलेक्ट्रेट के बाहर बैरिकेडिंग भी की गई, लेकिन वकीलों का काफी गुस्सा फूटता चला गया. प्रदर्शन उदयपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले किया गया. #aravli #Aravalli #aravalihills #breakingnews #rajasthannews #rajasthanhindinews #rajasthan #advocate

संबंधित वीडियो