Udaipur Panther Attack: उदयपुर में पैंथर का आतंक जारी, गाय को बनाया निवाला | Rajasthan News

  • 3:15
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2024

Udaipur Panther Attack: राजस्थान में पैंथर( Panther) का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जब लगता है कि डर का साया खत्म हो गया है, तभी आदमखोर की आहट से पूरा जिला सहम जाता है. और सुबह होते-होते किसी न किसी इंसान या जानवर के शिकार बनने की खबर मिलती है. आदमखोर लेपर्ड(Man-Eating Leopard) को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम 19 सितंबर लेकर अब तक लगी हुई थी लेकिन लेपर्ड पकड़ में नहीं आया हैं. मंगलवार को उदयपुर(Udaipur) से सटे बड़ी गांव में पैंथर के हमले की खबर आई.

संबंधित वीडियो