Udaipur Rape Case: बच्ची से रेप, जमकर बवाल!, कितनी सुरक्षित हैं Rajasthan में बेटियां | Crime News

  • 5:17
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2025

Udaipur Rape Case: उदयपुर में 8 साल की मासूम बच्ची से रेप की जघन्य वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया है. बच्ची से बेरहमी से लोगों का गुस्सा इस कदर भड़का कि वो सड़कों पर उतर आए..हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया. लेकिन जिस तरह से प्रदेश में बेटियों ,खासकर छोटी बच्चियों से रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं,उससे पुलिस प्रशासन सवाल तो उठ ही रहे हैं. एक दिन पहले ही चितौड़गढ़ में भी दिल को दहलना देने वाली घटना सामने आई थी,जिसमें एक लड़की की रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. #udaipurrapecase #childdAbuse #JusticeForVictim #RajasthanNews #POCSOAct #ChildSafety

संबंधित वीडियो