Udaipur Rave Party: पुलिस ने शनिवार देर रात को कोडियात रोड स्थित होटल गणेश में दबिश दी। यहां चल रही रेव पार्टी और देह व्यापार की गतिविधियों पर कार्रवाई की। पुलिस ने होटल से 10 युवतियां और 20 युवकों को दबोचा। बताजा रहा है कि देर रात शुरू हुई कार्रवाई सुबह तक जारी है। ऐसे में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है। #udaipur #raveparty #latestnews #viralvideo #crimenews