उदयपुर (Udaipur) के द लीला पैलेस (The Leela Palace) में हो रही 'रॉयल वेडिंग' (Royal Wedding) पूरी दुनिया में सुर्खियों में है। इस भव्य शादी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr.) अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे हैं। यह शाही शादी पद्मा और रामा राजू मटेना की बेटी नेत्रा मटेना (Netra Matena) की है। 3 दिनों तक चलने वाले इस जश्न में 600 मेहमान शामिल हो रहे हैं। शादी की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंटरनेशनल पॉप स्टार जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने यहां अपनी लाइव परफॉर्मेंस दी है।